नोडल अधिकारी ने निर्माणाधीन दिव्यांगजन उत्तर माध्यमिक विद्यालय प्रयास बढ़नी का किया औचक निरीक्षण
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 5 August, 2021 19:36
- 466

प्रतापगढ
05.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नोडल अधिकारी ने निर्माणाधीन दिव्यांगजन उत्तर माध्यमिक विद्यालय प्रयास बढ़नी का किया औचक निरीक्षण
मण्डलायुक्त प्रयागराज/जनपद के नोडल अधिकारी संजय गोयल ने आज जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य के साथ संयुक्त रूप बढ़नी में निर्माणाधीन दिव्यांगजन उत्तर माध्यमिक विद्यालय प्रयास का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माणाधीन कमरों में प्लास्टर होने के बावजूद दीवालों पर सीलन होने व दिव्यांगजन के अनुरूप रैम्प का निर्माण कार्य न होने पर नाराजगी व्यक्त की और जेई आर0के0 सोनकर को फटकार लगायी और कार्य को गुणवत्तायुक्त सुनिश्चित करने के निर्देश दिये और आवास विकास के अधिशाषी अभियन्ता से कहा कि निर्माण कार्यो को गुणवत्तायुक्त कराया जाये। इसी प्रकार नोडल अधिकारी के निरीक्षण में दिव्यांगजन विद्यालय परिसर में यह पाया गया कि ट्रांसफार्मर स्थापित हुआ और तार खुले अवस्था में है और प्रशाधन कक्ष में दरवाजे पर हैण्डिल नही लगी हुई थी जिस पर नोडल अधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया कि खुले तारों को पैक कराया जाये एवं प्रशाधन कक्ष के दरवाजे पर हैण्डिल लगवायी जाये। निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि इस विद्यालय का निर्माण कार्य दिव्यांगजन की सुविधा के अनुसार सुनिश्चित कराया जाये और निर्माण कार्यो की गुणवत्ता की जांच किसी थर्ड पार्टी से करा ली जाये।
Comments