प्रतापगढ़ में लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित शिक्षकों को वितरित किया गया नियुक्ति पत्र
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 12 August, 2021 17:50
- 464

प्रतापगढ
12.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित शिक्षकों को वितरित किया गया नियुक्ति पत्र
आज दिनांक 12.08.2021 को 12.00बजे क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी प्रतापगढ़ के सभागार में राजकीय माध्यमिक विद्यालयों हेतु लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा चयनित जनपद प्रतापगढ़ के निवासी 08 प्रवक्तताओं और 135 सहायक अध्यापकों को जिलाधिकारी प्रतापगढ़ डॉ नितिन बंसल की अध्यक्षता और जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ श्री सर्वदा नंद के संयोजन में माननीय विधायक रानीगंज श्री धीरज ओझा,माननीय विधायक विश्वनाथगंज डॉ आर के वर्मा,माननीय मंत्री ग्रामीण विकास के प्रतिनिधि श्री विनोद कुमार पांडेय,माननीय विधायक सदर के प्रतिनिधि श्री अशोक पाल,माननीय मंत्री जलशक्ति के प्रतिनिधि श्री दिनेश शर्मा,माननीय सांसद प्रतापगढ़ के प्रतिनिधि श्री पांडेय,माननीय विधायक रानीगंज के प्रतिनिधि श्री नीरज ओझा आदि की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया.मंच पर सहायक अध्यापक वंदना देवी,कोमल सिंह,रश्मि सिंह,रोशनी सिंह,एकता त्रिपाठी, राजेंद्र प्रताप सिंह,अतुल कुमार,प्रियंका सिंह तथा प्रवक्ता शिव कुमार गुप्ता,सुवास कुमार और आलोक सिंह नियुक्ति पत्र वितरित किया गया.शेष नव नियुक्त सहायक अध्यापकों और प्रवक्ताओं को जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़,प्राचार्य अफीम कोठी श्री शिव प्रकाश,प्रधानाचार्य जीआईसी राजकुमार सिंह,प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज बरहदा प्रतापगढ़ डॉ विंध्याचल सिंह आदि द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किया गया.समारोह के प्रारंभ में माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ में आयोजित नियुक्ति वितरण कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण टीवी के माध्यम से समस्त उपस्थित माननीय विधायक गणों,माननीय विधायक प्रतिनिधियों,माननीय सांसद प्रतिनिधि,अधिकारीगणों एवम नव नियुक्त शिक्षकों को दिखाया गया.उसके बाद जिलाधिकारी महोदय के साथ समस्त मंचस्त माननीय विधायकगणो/प्रतिनिधिगणो द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके नियुक्तिपत्र वितरण समारोह का शुभारंभ किया गया.जिलाधिकारी महोदय के साथ समस्त मंचस्त माननीय विधायकगणों/प्रतिनिधिगणो को बुके देकर और बैज लगाकर स्वागत किया गया.जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय द्वारा अपने उद्बोधन में समस्त उपस्थित जनों का स्वागत किया गया.माननीय विधायक रानीगंज,माननीय विधायक विश्वनाथगंज,माननीय प्रतिनिधि श्री दिनेश शर्मा और श्री पांडेय द्वारा समस्त नव नियुक्त शिक्षकों को बधाई दी गई और पूर्ण मनोयोग से शिक्षण कार्य करने हेतु अहवाहन किया गया.समारोह को प्राचार्य अफीम कोठी श्री शिव प्रकाश द्वारा संबोधित किया गया.अंत में जिलाधिकारी महोदय द्वारा समस्त उपस्थित नव नियुक्त शिक्षकों को आदर्श शिक्षण करने हेतु शुभकामना दी गई और उपस्थित समस्त माननीय विधायको/प्रतिनिधियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया.कार्यक्रम का संचालन डॉ मो अनीस द्वारा किया गया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ विंध्याचल सिंह,प्रधानाचार्य राजकुमार सिंह, एएओ रामेश्वर नाथ तिवारी,श्री अभिषेक मिश्रा,श्रीमती मीरा यादव,श्रीमती कल्पना,खुशबू तिवारी,दीपक कुमार सिंह एवम नव नियुक्त सहायक अध्यापक श्री राजेंद्र प्रताप सिंह सहित समस्त नवनियुक्त शिक्षक उपस्थित रहे।
Comments