निर्वाचक नामावलियों की फोटो प्रतियां, मुद्रण, लेखन सामग्री व अन्य प्रपत्रों के मुद्रण कार्य हेतु निविदाएं आमंत्रित
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 October, 2021 22:07
- 414

प्रतापगढ
16.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
निर्वाचक नामावलियों की फोटो प्रतियां, मुद्रण, लेखन सामग्री व अन्य प्रपत्रों के मुद्रण कार्य हेतु निविदायें आमंत्रित
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि अर्हता तिथि 01.01.2022 के आधार पर आलेख्य प्रकाशन के प्रयोगार्थ फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों की डिजिटल मशीनों द्वारा फोटो प्रतियां, फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों के मु्रदण, लेखन सामग्री/स्टेशनरी का कार्य एवं विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों के मुद्रण आदि का कार्य कराया जाना है जिसके निमित्त दिनांक 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक अल्पकालिक मोहरबन्द निविदायें आमंत्रित की जाती है। इसलिये विगत इच्छुक फर्म जो फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों की डिजिटल मशीनों से छायाप्रतियांं का कार्य, निर्वाचक नामावलियों के मुद्रण, लेखन सामग्री/स्टेशनरी की आपूर्ति तथा विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों का मुद्रण करना चाहते हों वे निविदा प्रपत्र कार्यालय से सम्पर्क कर किसी भी कार्य दिवस में दिनांक 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक पूर्वान्ह 11 बजे तक निर्धारित शुल्क रूपये 300 जमा कर प्राप्त कर सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्यालय दिवस में कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
Comments