जनता की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए कराएं त्वरित निस्तारण --- जिलाधिकारी

प्रतापगढ
19.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जनता की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये करायें त्वरित निस्तारण-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने आज कलेक्ट्रेट के जनसुनवाई कक्ष में दूर-दराज से आये हुये शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुना। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा है कि शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण किया जाये तथा जांच के निष्कर्ष से शिकायकर्ता को अवश्य अवगत कराया जाये, इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता कदापि न बरती जाये। जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के दौरान आयी हुई शिकायतों को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को हस्तगत करते हुये कहा कि शिकायतों का यथाशीघ्र निस्तारण करायें। जनसुनवाई के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य भी उपस्थित रहे।
Comments