ई-लोक अदालत में 10 जुलाई को सुलह समझौते के आधार पर वादों का होगा निस्तारण

प्रतापगढ
23.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ई-लोक अदालत में 10 जुलाई को सुलह समझौते के आधार पर वादों का होगा निस्तारण
पीठासीन अधिकारी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण रोहित सिन्हा ने अवगत कराया है कि जो वाद पक्षकारों/विद्वान अधिवक्तागण द्वारा सुलह समझौता के आधार पर निस्तारित कराये जाने है, उनमें पक्षकर/उनके विद्वान अधिवक्तागण दिनांक 03 जुलाई तक सचिव डी0एल0एस0ए0 कार्यालय में सुलह समझौता प्रपत्र प्राप्त करें ताकि सुलह नामे के आधार पर वादों का निस्तारण दिनांक 10 जुलाई 2021 को ई-लोक अदालत में किया जा सके।
Comments