नि:शुल्क इलेक्ट्रॉनिक चाक वितरण हेतु अभ्यर्थियों का साक्षात्कार अब 27 अगस्त को

प्रतापगढ
25.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
निःशुल्क इलेक्ट्रानिक चाक वितरण हेतु अभ्यर्थियों का साक्षात्कार अब 27 अगस्त को
जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि परम्परागत कारीगरों को निःशुल्क इलेक्ट्रानिक चाक वितरण हेतु चयन कमेटी के माध्यम से पात्र लाभार्थियों के चयन हेतु दिनांक 23 अगस्त को तिथि निर्धारित की गयी थी परन्तु पूर्व मुख्मयंत्री श्री कल्याण सिंह के आकस्मिक निधन होने के कारण सार्वजनिक अवकाश घोषित होने के कारण साक्षात्कार टाल दिया गया था। उन्होने बताया है कि निःशुल्क इलेक्ट्रानिक चाक वितरण हेतु अभ्यर्थियों का साक्षात्कार अब दिनांक 27 अगस्त पूर्वान्ह 11 बजे जिला खादी ग्रामोद्योग कार्यालय सिविल लाइन प्रतापगढ़ में निर्धारित किया गया है। साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ निर्धारित तिथि पर उपस्थित हो।
Comments