निशान में शामिल होने गए युवक को पीटकर किया लहूलुहान
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 17 October, 2021 17:55
- 436

प्रतापगढ
17.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
निशान मे शामिल होने गए युवक को पीटकर किया लहूलुहान
प्रतापगढ जनपद के कुण्डा कोतवाली क्षेत्र के जिरगापुर चौसा गांव निवासी अशोक कुमार यादव बीते शनिवार को हथिगवां थाना क्षेत्र के हौदेश्वरनाथ धाम पर निशान चढ़ाए थे। निशान मे शामिल होने के लिए अशोक के गांव का ही लवलेश कुमार यादव पुत्र दशरथ लाल यादव भी गया था।हौदेश्वरनाथ धाम पर ही किसी बात को लेकर जिरगापुर गांव के युवाओं से और एक रिश्तेदार के बीच आपस मे कहा सुनी हो गई।लोगों ने बीच बचाव कर के मामले को शांत कराया।लेकिन मामला इतने मे नहीं बना।रिश्तेदार रहे युवक ने अपने गांव के साथियों को फोन पर इस घटना की जानकारी दी।फोन पर जानकारी मिलते ही रिश्तेदार पक्ष के लोगोँ ने हथिगवां थाना क्षेत्र के हौदेश्वरनाथ धाम पर पहुंचे और प्रसाद का वितरण करवा रहे लवलेश को लाठी डंडे से मार पीटकर लहूलुहान कर दिया।
Comments