कुंवर मनीष सिंह कालाकांकर के निर्विरोध प्रधान निर्वाचित
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 June, 2021 17:08
- 426

प्रतापगढ
07.06.2021
रिपोर्ट---मो.हसनैन हाशमी
कुंवर मनीष सिंह कालाकांकर के निर्विरोध प्रधान निर्वाचित
प्रतापगढ जनपद के विकास खण्ड कालाकांकर के ग्राम पंचायत कालाकांकर के ग्रामीणों ने आपसी सहमति से अब श्रीमती मंजू सिंह के बेटे कुंवर मनीष सिंह को ग्राम प्रधान पद का दायित्व सौंपा है।प्रतापगढ़ जनपद में कालाकांकर राजघराने के कुंवर मनीष सिंह विकासखंड कालाकाकर की कालाकाकर ग्राम पंचायत से निर्विरोध प्रधान निर्वाचित घोषित किए गए हैं। बता दें हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव में कुंवर मनीष सिंह की मां श्रीमती मंजू सिंह ग्राम प्रधान निर्वाचित हुई थी। 29 अप्रैल 2021 को श्रीमती मंजू सिंह का दुखद निधन हो गया।इसके उपरांत यह सीट रिक्त हो गई रिक्त पंचायत सीटों पर हुए निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान कुंवर मनीष सिंह को निर्विरोध ग्राम प्रधान निर्वाचित घोषित किया गया। वर्ष 2010 से इस ग्राम पंचायत पर लगातार कालाकांकर राजघराने का कब्जा बरकरार है । वर्ष 2010 में श्रीमती मंजू सिंह कलाकाकर गांव की ग्राम प्रधान निर्वाचित हुई थी। तब से लगातार वह चुनाव जीतती आ रही थी। इस बार भी श्रीमती मंजू सिंह चुनाव में जीत हासिल की थी किंतु उनके निधन हो जाने के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी। गांव वालों ने आपसी सहमति से अब श्रीमती मंजू सिंह के बेटे कुंवर मनीष सिंह को ग्राम प्रधान पद का दायित्व सौंपा है।
Comments