विद्युत विभाग एवं ग्राम प्रधान की सक्रियता से ग्रामीणों को मिली अंधेरे से निजात
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 11 September, 2021 17:49
- 429

प्रतापगढ
11.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विद्युत विभाग एवं ग्राम प्रधान की सक्रियता से ग्रामीणो को मिली अंधेरे से निजात
पिछले दिनों बारिश की वज़ह से प्रतापगढ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के महराजपुर गाव मे 11000 लाइन का पोल और तार तथा एलटी लाइन का पोल टूट गया जिसकी वजह ट्रांसफॉर्मर भी जल गया,कयी गांवों की बिजली व्यवस्था बंद हो गई थी,सूचना पर ग्राम प्रधान महराजपुर पिंटू मिश्रा पहुचे,तत्काल जेई बिहार को सूचना दी,जिसपर जेई बिहार प्रदीप मौर्या ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए, बाघराय पावर हाउस के लाइन मैनो को आवश्यक निर्देश देते हुए बिजली व्यवस्था बहाल करने के लिए लगा दिया 2 दिन की अथक मेहनत के बाद लाइन चालू हुई, ग्राम प्रधान पिंटू मिश्रा ने विद्युत विभाग के सहयोग से नया ट्रांसफॉमर लगवाया,जिससे ग्रामीणो के चेहरे खिल उठे, इस दौरान सोनू सिंह, रामबाबू तिवारी, सरदार सिंह,राहुल सिंह, नीरज ,छोटू ,विजय,महेश ,किशन ,लव ,अनिल ,मैकू ,रघुवीर आदि ग्रामीण मौजूद रहे।समस्त ग्रामवासियो ने जेई बिहार प्रदीप मौर्य, ग्राम प्रधान पिंटू मिश्रा,sso बाघराय हृदय नरायण तिवारी, काली प्रसाद मिश्र,sso राजेश विश्वकर्मा,लाइन मैन विनोद,वीरेन्द्र, बच्चा, शिवकुमार, गौतम,सुरेश को बहुत बहुत धन्यवाद दिया।
Comments