भगवान की आराधना में ही निहित है पुण्य--- स्वामी अशोकानंद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 21 October, 2021 15:47
- 454

प्रतापगढ
20.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
भगवान् की आराधना में ही जीवन का निहित है पुण्य-स्वामी अशोकानंद
प्रतापगढ़ में लालगंज क्षेत्र के बेलहा गांव में हो रही श्रीमदभागवत कथा ज्ञानयज्ञ मे बुधवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी दिखी। कथाव्यास स्वामी अशोकानंद महाराज ने श्रद्धालुओं को श्रीकृष्ण भगवान के छप्पन भोग गोवर्धन पूजा के महत्व को बताया। वहीं श्रद्धालुओं द्वारा कथा श्रवण के बीच भगवान गोवर्धन का पूजन भी किया गया। कथाव्यास जी ने कहा कि भगवान की कृपा से ही संसार का संचालन हुआ करता है। उन्होनें कहा कि भगवान् श्रीकृष्ण जी की आराधना मे ही मनुष्य को दुःख और संताप से मुक्ति मिला करती है। उन्होनें कहा कि भगवान ने मानव पीड़ा हरने के लिए अपने लोकावतार मे लीला के जरिए मनुष्य को सत्य मार्ग पर चलने का बोध कराया है। स्वामी अशोकानंद जी ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए भगवान् श्रीकृष्ण का अवतार हमें शाश्वत संदेश दिया करता है। कथा के संयोजक डा. एनके श्रीवास्तव व सुनीता श्रीवास्तव ने कथाव्यास का अभिषेक किया। वहीं सह संयोजक आलोक श्रीवास्तव, स्मृति, अनुरागी, अभिषेक व दीपेश ने प्रसाद वितरण का प्रबन्धन किया। इस मौके पर संजय सिंह, सुमित त्रिपाठी, रामविशाल मिश्र, आचार्य शिवाकांत द्विवेदी आदि रहे।
Comments