उप जिला अधिकारी कुंडा ने शराब की दुकानों का किया औचक निरीक्षण

प्रतापगढ
04.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
उपजिलाधिकारी कुंडा ने शराब की दुकानों का किया औचक निरीक्षण
आज उपजिलाधिकारी कुंडा सतीश चंद्र मिश्र के नेतृत्व में सीओ सदर की अगुवाई में बाघराय थाना क्षेत्र के शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। टीम की छापेमारी से ठेकेदारों मे खलबली मच गयी।निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी ने बाघराय थाना क्षेत्र के बिहार बाजार के कुंडा मोड़ स्थित अंग्रेजी शराब ठेके की दुकान का औचक निरीक्षण किया।सीओ सदर तनु उपाध्याय के साथ पहुंचे एसडीएम कुंडा ने दुकान का स्टाक चैक करके अभिलेखों से मिलान किया। इसके बाद एटीएम बिहार के समीप स्थित देसी शराब की दुकान में टीम ने दस्तक दी। उपजिलाधिकारी ने दुकान में रखी शराब की बोतलों की सील आदि को चेक किया गया। साथ ही अभिलेखों से स्टाक का मिलान किया।अभियान के दौरान देसी शराब,अंग्रेजी शराब तथा वीयर की दुकान में चेकिंग की गई है। इधर औचक निरीक्षण की खबर सुनकर कई शराब ठेकेदारों मे बेचैनी फैल गयी है।इस निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी कुंडा, सीओ सदर के अलावा बाघराय थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, उपनिरीक्षक सतीश यादव मय हमराहियों समेत मौजूद रहे।
Comments