राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादी का करायें निस्तारण

प्रतापगढ
28.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों का करायें निस्तारण
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु पीठासीन अधिकारी एम0ए0सी0टी0 रोहित सिन्हा के नेतृत्व में वर्चुअल प्री-ट्रायल बैठक का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नीरज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनांक 10 जुलाई 2021 दिन शनिवार को आयोजित किया जाना सुनिश्चित है जिसमें समस्त न्यायिक अधिकारियों से अपेक्षा की गई कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में वादों का निस्तारण कराने में सहयोग करें और वादकारियों को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत से लाभांन्वत करें। इस दौरान सचिव ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में व्यापक स्तर पर मोटर दुर्घटना से सम्बन्धित मामलों का निस्तारण किया जायेगा। इस दौरान वर्चुअल बैठक में मुख्य रूप से एम0ए0सी0टी0 मुकदमों से सम्बन्धित अधिवक्तागण उपस्थित रहे और उनसे अपेक्षा की गई कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में एमएसीटी से सम्बन्धित अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारण कराने में सहयोग करें।
Comments