स्थायी लोक अदालत में सदस्य पद हेतु 05 सितंबर तक करें आवेदन-- नीरज कुमार त्रिपाठी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 August, 2021 18:10
- 435

प्रतापगढ
18.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
स्थायी लोक अदालत में सदस्य पद हेतु 05 सितम्बर तक करें आवेदन- नीरज कुमार त्रिपाठी
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव नीरज कुमार त्रिपाठी ने बताया है कि विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम के अन्तर्गत जन उपयोगी सेवाओं-यातायात सेवा डाक तार व टेलीफोन सेवा, विद्युत प्रकाश व जलसेवा लोक सफाई एवं स्वच्छता प्रणाली सेवा, अस्पताल व औषधालय सेवा, बीमा, शैक्षिक व शैक्षणिक संस्थान सेवा व आवास और भू-सम्पदा सेवाओं के निस्तारणार्थ गठित स्थायी लोक अदालत जनपद प्रतापगढ़ में सदस्य की नियुक्ति की जानी है। स्थायी लोक अदालत में 02 सदस्य पद हेतु आवेदन पत्र 05 सितम्बर 2021 तक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ को प्रस्तुत करें। उन्होने यह भी बताया है कि सदस्य की नियुक्ति दिनांक से 05 वर्ष अथवा 65 वर्ष की आयु तक जो पहले हो, पद धारण करेगें। आवेदक को स्वयं की दो नवीन पासपोर्ट साइज फोटो तथा दो डाक टिकट सहित स्वंय का पता अंकित लिफाफे आवेदन के साथ अनिवार्य रूप से संलग्न करना होगा। अधिक जानकारी हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ से जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Comments