"किसान नौजवान पटेल यात्रा" का प्रतापगढ़ में हुआ भव्य स्वागत

"किसान नौजवान पटेल यात्रा" का प्रतापगढ़ में हुआ भव्य स्वागत

प्रतापगढ 



21.09.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




"किसान नौजवान पटेल यात्रा" का प्रतापगढ में हुआ भव्य स्वागत 





प्रतापगढ में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का उपाध्यक्ष इरशाद सिद्दीकी, पूर्व छात्र सभा जिला अध्यक्ष सद्दाम हुसैन साहिल के नेतृत्व में हुआ भव्य स्वागत। आज गरीबों, किसानों व नौजवानों के शुभचिंतक समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय नरेश उत्तम पटेल जी के “किसान नौजवान पटेल यात्रा” प्रतापगढ़ में पहुचने पर फूल-माला पहनाकर भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा प्रदेश अध्यक्ष जी ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने सत्ता में रहते हुए नौजवानों, किसानों व महिलाओं के साथ छलावा करने का काम किया,विकास के नाम पर वर्तमान भाजपा सरकार ने पिछली सपा सरकार में हुए कार्यों का पुनः शिलान्यास किया तथा कार्यों का नाम बदलकर अपना काम बताया।वर्तमान में कमरतोड़ महंगाई, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, किसान उत्पीड़न आदि पूरे देश में व्याप्त है।जनता उम्मीद भरी निगाहों से सपा प्रमुख माननीय अखिलेश यादव जी की तरफ देख रही है और आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देने का काम करेगी ।आप सभी जनता जनार्दन से सादर अनुरोध है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएं। इस दौरान सभी सपा जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव,जिलामहासचिव कादिर जिलानी,वरिष्ट सपा नेता वासिक खान,शहरे आलम शीबू,सुषमा पाल,गीता यादव,शबनम,सुनील सैनी,निसार अहमद,मानिस पाल,डॉ एजाज,आबिद रजा,गोल्डी,श्याम यादव,बबलू, श्याम यादव,मनीष मिश्रा, धीरज सिंह,आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *