जलभराव को लेकर हाला कान्हा नगर वासी

जलभराव को लेकर हाला कान्हा नगर वासी

प्रतापगढ 



19.09.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




जलजमाव को लेकर हलाकान है नगरवासी




प्रतापगढ़ जनपद में तीन दिनों की बारिश को लेकर अभी भी लालगंज तहसील तथा कोतवाली परिसर में जल भराव होने से रविवार को भी लोगों को कठिनाई का सामना करते देखा गया। हालाकि नगर पंचायत कार्यदायी संस्था द्वारा अवकाश के दिन होने के बावजूद ईओ सुभाष चन्द्र सिंह व चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी विभिन्न वार्डो में जलभराव से लोगों को निजात दिलाने में जुटे दिखे। लालगंज से बाबा घुइसरनाथ धाम जाने वाले हाइवे पर भी जगह जगह नगरीय क्षेत्र में जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करते देखा जा रहा है। कहारन का पुरवा तथा खाना पट्टी व अझारा एवं नेता जी पुरम में बरसात के पानी की अधिकता होने के कारण लोगों को घरों से निकलने में भी परेशानी उठानी पड़ रही है। स्थानीय सीएचसी तथा ट्रामा सेंटर व नगर के माॅडल प्राथमिक विद्यालय परिसर भी अभी भी बारिश के पानी से जलमग्न ही दिख रहा है।  जलभराव से परेशान लोग प्रशासनिक अफसरों से समस्या के समाधान की भी पूरे दिन गोहार लगाते देखे गये।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *