प्रधान पर हुए प्राणघातक हमले के मामले में आक्रोशित प्रधानों ने किया एसपी से मुलाकात
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 8 October, 2021 20:21
- 459

प्रतापगढ
08.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रधान पर हुए प्राण घातक हमले के मामले मेंआक्रोशित प्रधानों ने किया एसपी से मुलाकात
प्रतापगढ़ जनपद के प्रधानों का जत्था पहुंचा कप्तान के पास, दिया ज्ञापन भारी आक्रोश।4 दिन बीत जाने के बाद भी अपराधी बेलगाम टहल रहे हैं,बता दें कि प्रधानपति सरियापुर राजकुमार यादव घर से अपने कारखाने पर जाते समय रास्ते में गोलियों से मार कर कर दिया था छलनी।जिसका लखनऊ में चल रहा है इलाज।स्थिति गंभीर बनी हुई है,चौराहे तथा ग्रामीणों में दहशत का बना है माहौल। मामले को लेकर प्रधान संघ अध्यक्ष और प्रधान संघ अध्यक्ष के पदाधिकारियो का काफिला पहुंचा एसपी के पास।दिया ज्ञापन।जेठवारा एसएचओ की कार्यवाही से है नाराज प्रधान अभी तक नहीं हुई किसी भी बदमाश की गिरफ्तारी आखिर क्यों, नहीं कर रही कार्यवाही ।हवा में तीर मार रही है जेठवारा पुलिस।तहरीर मिलने के 3 दिन बाद भी अपराधियों को पकड़ने में नाकाम है जेठवारा पुलिस
Comments