कैबिनेट मंत्री मोती सिंह 26 अगस्त को विभिन्न योजनाओं की करेंगे समीक्षा बैठक

कैबिनेट मंत्री मोती सिंह 26 अगस्त को विभिन्न योजनाओं की करेंगे समीक्षा बैठक

प्रतापगढ 



24.08.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




कैबिनेट मंत्री मोती सिंह 26 अगस्त को विभिन्न योजनाओं की करेगें समीक्षा बैठक




प्रदेश के ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’ जी दिनांक 26 अगस्त को पूर्वान्ह 10 बजे से क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी के सभागार में खेलो इण्डिया के अन्तर्गत ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा निर्माणाधीन स्टेडियम एवं बाबा बेलखरनाथधम में प्रस्तावित स्टेडियम की प्रगति, पीएमजीएसवाई के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यो की प्रगति, विकास खण्डों में आवासीय एवं कार्यालय भवन के निर्माण की प्रगति, मनरेगा के अन्तर्गत किये गये कार्यो, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास सहित ग्राम्य विकास विभाग के सभी बिन्दुओं की समीक्षा, पॉलीटेक्निक कहैनिया में सी एण्ड डीएस द्वारा कराये गये कार्य की समीक्षा, लोक निर्माण विभाग, जल जीवन मिशन, नमामि गंगे तथा पेयजल योजना के अन्तर्गत अन्य परियोजनाओं की प्रगति एवं मरम्मत की गयी परियोजनाओं की प्रगति तथा प्रस्तावित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेगें। रात्रि अवस्थान मंत्री जी निरीक्षण भवन लोक निर्माण विभाग प्रतापगढ़ में करेगें। 

दिनांक 27 अगस्त को कैबिनेट मंत्री जी पुलिस अधीक्षक के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेगें। मंत्री जी का आगे का कार्यक्रम स्थानीय स्तर से जारी किया जायेगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *