अपराधियों पर प्रहार और जनता से व्यवहार की रणनीति पर काम किया जाये---कैबिनेट मंत्री मोती सिंह

अपराधियों पर प्रहार और जनता से व्यवहार की रणनीति पर काम किया जाये---कैबिनेट मंत्री मोती सिंह

प्रतापगढ 



15.06.2021



रिपोर्ट---मो.हसनैन हाशमी 



अपराधियों पर प्रहार और जनता से व्यवहार की रणनीति पर काम किया जाये-कैबिनेट मंत्री मोती सिंह



 प्रदेश के ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’ जी ने आज विकास कार्यो के सम्बन्ध में कैम्प कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल, मुख्य विकास अधिकारी प्रभास कुमार, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, परियोजना निदेशक डीआरडीए आर0सी0 शर्मा के साथ बैठक की। बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री जी ने प्रदेश सरकार द्वारा विकास सम्बन्धित संचालित योजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। उन्होने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत जनपद में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण कराने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान मंत्री जी ने पट्टी विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत नवनिर्मित स्टेडियम के निर्माण प्रगति के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की और निर्माण कार्य में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया। मंत्री जी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत समूह गठन के कार्य की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली और समूह गठन के कार्य में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया। उन्होने कहा कि मनरेगा योजना से अधिक से अधिक ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जोड़ा जाये जिससे वह रोजगार प्राप्त कर सके। उन्होने अधिकारियों को निर्देशित किया कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा जो भी जनकल्याणकारी योजनायें चलायी जा रही है आम जनमानस को उसका लाभ दिया जाये जिससे उनके जीवन में खुशहाली आ सके और वह विकास के पथ पर निरन्तर अग्रसर हो सके और इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि कोई भी पात्र व्यक्ति संचालित योजना से वंचित न रहे।

इसी प्रकार कैबिनेट मंत्री जी ने पुलिस लाइन स्थित सई काम्प्लेक्स सभागार में कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, सीओ पट्टी अतुल अंजान त्रिपाठी सहित पट्टी विधानसभा क्षेत्र के थानाध्यक्षों के साथ बैठक की। कानून व्यवस्था के समीक्षा के दौरान कैबिनेट मत्रीं ने कहा कि अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जाये और अपराध पर अंकुश लगाया जाये। उन्होने निर्देशित किया कि थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर कानून व्यवस्था बनाये रखें एवं माफियाओं के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होने कहा कि अपराधियों पर प्रहार और जनता से व्यवहार की रणनीति पर काम किया जाये। आम जनता के साथ कुशल संवाद रखा जाये इस बात का विशेष ध्यान दें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *