चोरी की 03 मोटरसाइकिल के साथ 02 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

crime news, apradh samachar
PPN NEWS
प्रतापगढ़
29.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चोरी की 3 मोटर साइकिल के साथ, 2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरंतर दिये जा रहे निर्देश के क्रम में दिनांक 28.09.2021 की रात्रि को थाना बाघराय पुलिस द्वारा देखभाल चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के बिछलापुर के खण्डहर से चोरी की 3 मोटर साइकिलों के साथ 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हमारे पास से बरामद तीनों मोटर साइकिलें चोरी की हैं, जिनको हमने प्रयागराज से चोरी किया था और यहां खण्डहर में लाकर छिपा दिया था। आज हम लोग, ग्राहक मिलने पर इन मोटर साइकिलों को बेचने के लिये ले जा रहे थे कि आप लोगों ने हमें पकड़ लिया। इस संबंध में थाना बाघराय पर उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध मु0अ0सं0 264/2021 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 411 भादवि व धारा 41, 102 दं0प्र0सं0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-1. दीपक उर्फ राजू पुत्र रामफेर यादव नि0 रूप का पुरवा हसनपुर थाना होलागढ़ जनपद प्रयागराज।2.मनीष उर्फ मनीराम पाल पुत्र स्व0 सूबेदार पाल नि0 जलालपुर बारौ थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़।बरामदगी-1.03 चोरी की मोटर साइकिल। 01 टीवीएस स्टार स्पोर्ट रंग लाल, नम्बर यूपी 72 एल 0052।02 हीरो स्प्लेण्डर प्रो रंग काला, नम्बर यूपी 70 बीडब्ल्यू 6783।03 हीरो स्प्लेण्डर रंग काला बिना नम्बर प्लेट।पुलिस टीम-उ0नि0 हरिमोहन राजपूत, उ0नि0 सतीश कुमार मु0आरक्षी जटाशंकर शुक्ला व आरक्षी मिथलेश थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़।
Comments