प्रमोद व मोना के समर्थन में सड़क पर उतरे व्यापारी, लालगंज क्षेत्र में बाजार रहे बंद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 28 September, 2021 18:19
- 501

प्रतापगढ
28.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रमोद व मोना के समर्थन में सड़क पर उतरे व्यापारी, लालगंज क्षेत्र में बाजार रहे बंद
प्रतापगढ़ जनपद के रामपुर खास की विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी के खिलाफ सांगीपुर की घटना मे लिखी गई एफआईआर को लेकर मंगलवार को भी व्यापारियों मे उबाल देखा गया। नगर पंचायत की लालगंज बाजार तथा उदयपुर बाजार मे जोरदार बंदी को देख दिन भर प्रशासन भी हलाकान दिखा। प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना के प्रति समर्थन जताते हुए मंगलवार को यहां तहसील मुख्यालय की बाजार पूरी तरह से बंद दिखी। नेशनल हाइवे लखनऊ वाराणसी से लेकर लालगंज घुइसरनाथ तथा कालाकांकर मार्ग पर छोटे से बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद दिखे। यहां तक की चाय पान तक की दुकानों की बंदी के चलते बाजार मे आये लोग चाय पान को भी तरस उठे। वहीं उदयपुर बाजार मे भी सुबह से ही व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद दिखे। इसके चलते उदयपुर बाजार मे भी पूरे दिन सन्नाटा पसरा दिखा। नगर पंचायत की बाजार मे बंदी को लेकर पुलिस व प्रशासन के हाथ पांव फूले नजर आये। सीओ कुण्डा अर्जुन सिंह तथा कोतवाल कमलेश पाल भारी फोर्स के साथ घंटो चौक पर जमे दिखे। पुलिस ने पूर्वान्ह अपने वाहन से व्यापारियो से बंदी समाप्त किये जाने की अपील भी की किंतु पुलिस की इस अपील का स्थानीय व्यापारियों पर रत्ती भर असर नही दिखा। एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्र भी पुलिस व पीएसी के साथ सीओ कार्यालय मे बाजार को लेकर पल पल की जानकारी मे मशक्कत करते दिखे। अपरान्ह अफसरो ने व्यापारमण्डल के पदाधिकारियो को वार्ता के लिए सीओ कार्यालय बुलवाया। यहां व्यापार मण्डल के अध्यक्ष उदयशंकर द्विवेदी तथा महामंत्री एवं सभासद रमेश कौशल की अगुवाई मे व्यापारियो ने एएसपी को ज्ञापन सौपते हुए प्रमोद तिवारी तथा विधायक की मुकदमों मे नामजदगी को पूरी तरह अनुचित ठहराया। अफसरो व व्यापारियो की वार्ता चल ही रही थी कि विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी एवं मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल भी प्रशासनिक अनुरोध पर सीओ कार्यालय पहुंच गये। प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी ने स्वेच्छा से प्रतिष्ठान बंद करने वाले व्यापारियों का आभार जताते हुए प्रमोद तिवारी तथा मोना की ओर से व्यापारियों से भी शांति बनाए रखने की अपील करते दिखे। लालगंज व उदयपुर बाजार मे बंदी को लेकर देर शाम तक पुलिस व पीएसी के जवान चौक तिराहे पर भी मुस्तैद दिखे। बतादें सोमवार को क्षेत्र के धारूपुर तथा रामपुर बावली बाजार मे भी प्रमोद तिवारी व विधायक मोना के समर्थन मे व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे।
Comments