किसान के खेत की मिट्टी खोद ले गए प्रधान, न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित

प्रतापगढ
09.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
किसान के खेत की मिट्टी खोद ले गए प्रधान, न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित
प्रतापगढ जनपद के पट्टी क्षेत्र में एक पखवारे पहले दबंग ग्राम प्रधान ने एक किसान के खेत से लगभग 300 ट्राली मिट्टी जेसीबी लगवा कर निकलवा लिया मामले में जानकारी होने पर जब किसान ने शिकायत किया तो प्रशासनिक स्तर पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है । शनिवार को तहसील दिवस पर पीड़ित किसान ने फिर से शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के मकरा मनभौना गांव के रहने वाले राजेंद्र प्रसाद पुत्र मुन्नर यादव का एक खेत कोतवाली क्षेत्र के बींद गांव में स्थित है अनदेवरी ग्रामसभा के प्रधान ने बीते 20 जुलाई की रात को ट्रैक्टर और जेसीबी लगवा कर खेत से लगभग 300 ट्राली मिट्टी निकाल ले गए किसान को जब इस बात की सूचना मिली तो उसने मामले में शिकायत किया लेकिन आरोपी पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं हुई इस पर तहसील दिवस पर शनिवार को राजेंद्र ने शिकायत पत्र देकर आरोपी पर कार्यवाही करने की मांग किया है देखने वाली बात यह है कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद पीड़ित किसान को कब न्याय मिलता है।
Comments