बाल मित्र मंडल रामलीला देखने के लिए लोगों का उमड़ा जनसैलाब
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 10 October, 2021 21:02
- 614

प्रतापगढ
10.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बाल मित्र मंडल रामलीला देखने के लिए लोगों का उमड़ा जन सैलाब
प्रतापगढ़ जनपद के ब्लॉक लक्ष्मणपुर में मां दुर्गा के पंडाल में बालमित्र मंडल रामलीला का हो रहा मंचन जिसमें नन्हे-मुन्ने कलाकारों ने दर्शकों के बीच में छोड़ी छाप वही रामलीला देखने के लिए आसपास के गांव से राम भक्तों का उमड़ा हुजूम वही बालमित्र मंडल रामलीला में सूर्पनखा की कटी नाक रावण ने छल से मां सीता का किया वहीं ग्राम सभा हरिहरपुर कैलहा के छोटका कैलहा में माता रानी का पंडाल सजा हुआ है जिसमें दूरदराज से लोग पूजन अर्चन के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचते हैं माता रानी की पूजा आरती होने के बाद रामलीला की होती है शुरुआत रामलीला के कलाकारों ने आए हुए दर्शकों का मन मोह लेते हैं इस अवसर पर राम शिरोमणि वर्मा, विकास वर्मा, जीत लाल वर्मा, नीरज वर्मा ,केमलाल उर्फ प्रदीप बर्मा, रामजतन वर्मा, राम अभिलाख वर्मा, राधेश्याम वर्मा, पिंटू वर्मा, दिनेश प्रजापति, मदन प्रजापति, कपिल वर्मा, राज वर्मा, सुखबीर सिंह राजू वर्मा, छोटेलाल वर्मा, रामकृपाल कोरी, सुनील वर्मा के साथ ग्राम सभा के सभी लोग रहे एकत्रित।
Comments