चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच संपन्न होगा प्रतापगढ़ का भरत मिलाप

चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच  संपन्न होगा प्रतापगढ़ का भरत मिलाप

प्रतापगढ 


17.10.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


चाक चौबंद ब्यवस्था के बीच सम्पन्न होगा प्रतापगढ का भरत मिलाप


प्रतापगढा  जिले में ऐतिहासिक भरत मिलाप मेला सूचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिये प्रतापगढ़ पुलिस ने कसी कमर।शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिये छोटे बड़े वाहनों का किया गया रुट डायवर्जन।प्रयागराज से सुल्तानपुर जाने वाले वाहन भुपियामऊ चौराहे से होकर रानीगंज,जमताली,पट्टी,मदाफरपुर  पुर होते हुई कोहड़ौर होकर सुल्तानपुर जिले में प्रवेश करेगी ऐसी ही सुल्तानपुर से प्रयागराज जाने वाले वाहनों का भी रुत डायवर्जन किया गया है। वही मेले में आयी महिलाओं की सुरक्षा का पुख़्ता इंतज़ाम किया गया है।एन्टी रोमियो की कई टीमें सिविल सादे  में मेले में रहेगी मुस्तेद।वही पुरुष व महिला आरक्षी भी सादे में  पूरे मेले का करगे भर्मण ।जिससे शोहदों पर लगाया जा सकेगा आसानी से लग़ाम।शोहदों पर होगी प्रशासन की पैनी नजर।वही स्वाट टीम और कई थाने की फोर्स मेले में रहेगी मौजूद। भारी पुलिसबल की निगरानी में कराया जाएगा मेला सम्पन्न।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *