न्याय पाकर गदगद हुई पीड़िता,मीडिया को बोली धन्यवाद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 5 September, 2021 15:40
- 431

प्रतापगढ
05.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
न्याय पाकर गदगद हुई पीडिता,मीडिया को बोली धन्यवाद
महीनों से लगातार थाने कचहरी का चक्कर लगाने वाली विधवा महिला कमलादेवी पत्नी स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद विश्वकर्मा को आखिर न्याय मिलता नजर आ रहा है, थाना प्रभारी ने मुकदमा दर्ज कर घटना में प्रयुक्त टैक्टर थाने में खड़ा करवा दिया है।हथिगवां थाना क्षेत्र के महेवामोहनपुर निवासी कमलादेवी ने आज मीडिया का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि हमारे पति का कातिल मुन्ना विश्वकर्मा ने जगतपाल के टैक्टर से हमारे पुस्तैनी खेत पर कब्जा करने की नीयत से धान लगी फसल को जोत दिया था, हमने इसकी शिकायत स्थानीय थाना में करने के साथ मीडिया से की।हमारी समस्या को मीडिया ने विस्तार से प्रकाशित किया, तथा थाना प्रभारी हथिगवां दूधनाथ यादव ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत करके घटना में प्रयुक्त टैक्टर थाने में खड़ा करवा दिया है तथा अन्य विधिक कार्यवाही का आश्वासन दिया है।पीड़िता कमलादेवी ने न्याय पाकर मीडिया के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।
Comments