जिलाधिकारी ने 03 कोरोनावायरस स्थलों के 25 मीटर एरिया को माइक्रो कंटेनमेंट जोन किया घोषित

जिलाधिकारी ने 03 कोरोनावायरस स्थलों के 25 मीटर एरिया को माइक्रो कंटेनमेंट जोन किया घोषित

प्रतापगढ 



28.08.2021

 माइक्रो


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



जिलाधिकारी ने 03 कोरोना पाजिटिव स्थलों के 25 मीटर एरिया को माइक्रो कन्टेनमेन्ट जोन किया घोषित




जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच में तहसील क्षेत्र रानीगंज अन्तर्गत सांध सिलौंधी गौरा व तहसील क्षेत्र सदर अन्तर्गत 530-सदर बाजार व अकोढ़िया मानधाता में कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने के दृष्टिगत कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण हेतु इन 03 स्थलों के 25 मीटर एरिया को अग्रिम 14 दिवस तक अस्थाई रूप से माइक्रो कन्टेनमेन्ट/कलस्टर जोन घोषित किया है। परिसर में प्रवेश व निकास एवं वाहनों के संचालन को (अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर) प्रतिबन्धित किया जाता है। इस अवधि में आवश्यक सामग्रियों को लेकर आने जाने वाले वाहन प्रतिबन्ध से मुक्त रहेगें किन्तु कोई वाहन प्रतिबंधित क्षेत्र में अनावश्यक नहीं रूकेगा। प्रतिबंधित क्षेत्र में किसी प्रकार की दुकानें आदि अग्रिम आदेशों तक नहीं खुलेगें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *