जिला महिला चिकित्सालय में लगा गंदगी का अंबार, जिम्मेदार बने बेपरवाह
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 12 July, 2021 18:11
- 474

प्रतापगढ
12.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जिला महिला चिकित्सालय में लगा गंदगी का अंबार, जिम्मेदार हुए बेपरवाह
जिला महिला हॉस्पिटल प्रतापगढ़ में सफाई के नाम पर हो रहा है खिलवाड़ जोकि मरीजों के बेड के नीचे व आसपास के चारों ओर लगा है अंबार। सफाई कर्मी के आने के बाद जब मरीज कहते हैं यहां से कचरा उठा लो और ढंग से साफ सफाई कर दो व बेडशीट बदलवा दो तो सफाई कर्मी मरीजों के ऊपर गुस्सा करके बोलती हैं कि ज्यादा सफाई की शौकीन हो तो अपने घर से सफाई करने वाले को बुला लो यहां हमारी जैसी व्यवस्था है वैसी मैं कर रही हूं व दो-दो दिन हो गया किसी भी मरीज की बेडशीट नहीं चेंज की गई उसी गंदी बेडशीट पर मरीज पड़े हैं उनकी सफाई व देखभाल व बच्चों की देखभाल के लिए कोई भी जिम्मेदार अधिकारी सुनने को तैयार नहीं। यह जिला महिला हॉस्पिटल प्रतापगढ़ जोकि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 100 बेड की उच्चतम साफ सफाई की प्रशंसा का ढिंढोरा अधिकारी पीटते रहते हैं वह सफाई के नाम पर लाखों रुपए प्रतिमाह खर्च किया जा रहा है जो कि सिर्फ कागजों में सफाई की जा रही है और धन की बंदरबांट सीएमओ प्रतापगढ़ वह सीएमएस की मिलीभगत से किया जा रहा है तथा मरीजों के साथ अभद्रता के साथ सफाई कर्मी व नर्स पेश आ रही है यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण वह निंदनीय कार्य जिला महिला अस्पताल के अंदर हो रहा है इसकी तत्काल प्रभाव से उच्च अधिकारियों से जांच कराकर दोषी कर्मचारियों को दंडित किया जाए।
Comments