मंगापुर के बाबा अमरनाथ धाम पर सामूहिक जलाभिषेक एवं महिला संगीत 09 अगस्त को

प्रतापगढ
04.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मंगापुर के बाबा अमरनाथ धाम पर सामूहिक जलाभिषेक एवं महिला संगीत 9 अगस्त को
प्रतापगढ़ जनपद के ब्लॉक सांगीपुर के पश्चिमांचल में विराजमान मंगापुर के बाबा अमरनाथ धाम पर सावन के तृतीय सोमवार 9 अगस्त 2021 को प्रातः 8:00 बजे मंदिर व्यवस्था संचालन समिति की ओर से सामूहिक जलाभिषेक एवं महिला संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
क्रांति दिवस के अवसर पर धार्मिक क्रांति लाने के उद्देश्य से क्षेत्र के शिवभक्तों, महिलाओं एवं बच्चों में बाबा भोलेनाथ के प्रति आस्था प्रकट करने का संकल्प लेकर आयोजन समिति ने प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है।मंदिर व्यवस्था संचालन समिति के अध्यक्ष आशुतोष मिश्र, आध्यात्मिक संयोजक अवनीश शर्मा *अंकुर* सहित संचालन समिति के अन्य प्रमुख सहयोगियों में राजेंद्र कुमार मिश्र, राजू यादव, मनीष त्रिपाठी, अर्जुन कोरी, बम बहादुर सिंह, श्रीराम यादव, जय कांत शुक्ला, संजय त्रिपाठी, हीरालाल सरोज,संदीप विश्वकर्मा, कैप्टन बद्री प्रसाद उपाध्याय, कृष्ण लाल त्रिपाठी, राजेश कोरी आदि, कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्षेत्र के शिवभक्तों से मिलकर माहौल बनाने हेतु प्रयासरत दिखाई पड़ रहे हैं। बाबा अमरनाथ धाम को आस्था का मुख्य आकर्षण केंद्र बनाने की दिशा में सतत चिंतनशील वरिष्ठ अधिवक्ता परशुराम उपाध्याय सुमन ने क्षेत्र के धार्मिक, आध्यात्मिक व सामाजिक सरोकार रखने वाले शिवभक्तों, महिलाओं व बच्चों से अपील किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर (शक्तिपीठ) बाबा नर्वदेश्वर भोले शंकर का सामूहिक जलाभिषेक करके पुण्य प्राप्त करें और महिला संगीत का आनंद लें।
Comments