संदिग्ध परिस्थियों में युवक ने लगाई फांसी, हुई मौत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 31 May, 2021 18:41
- 389

प्रतापगढ
31.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी,हुई मौत
संदिग्ध परिस्थितियों मे पत्नी के साथ सोने गये युवक ने आत्महत्या कर ली। हालांकि मृतक के पिता ने अपने पुत्र की स्वाभाविक मौत पर आशंका जताते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मृतक के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया है।मामला प्रतापगढ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के सेवकराय हलई का पुरवा के लालता प्रसाद सरोज का पुत्र जीतेन्द्र 23 रविवार की रात खाना खाकर पत्नी के साथ अपने कमरे में सोने चला गया। सोमवार की सुबह करीब साढे पांच बजे मृतक की पत्नी रीतू ने चीखते हुए ससुर लालता प्रसाद को पति की मौत की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही मृतक जीतेन्द्र का पिता भागते हुए कमरे मे पहुंचा तो पुत्र को साड़ी के फंदे से छत मे लगे चुल्ले से लटकते देखा। जीतेन्द्र की मौत की पुष्टि होने के बाद पिता ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर सौंपा। तहरीर मे पिता ने बेटे की स्वाभाविक मौत को लेकर आशंका जताई। इस पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव का पंचनामा कर उसे पीएम के लिए भेजवाया। दबीजुबान से जीतेन्द्र की मौत पारिवारिक कलह को लेकर सामने आ रही है। दरोगा जयकिशुन सिंह का कहना है कि पीएम रिर्पोट आने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी। वहीं युवक की मौत से परिजनों मे कोहराम मचा है।
Comments