मिशन शक्ति के तहत मीटिंग का हुआ आयोजन

PPN NEWS
मिशन शक्ति के तहत मीटिंग का हुआ आयोजन
ब्यूरो शाहजहांपुर उदयवीर
शाहजहांपुर । श्री संसारबती मेमोरियल इंटर कालेज कपसेडा में भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति के तहत एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस प्रशासन की महिला कास्टेबल नीलम चौहान एवं इटलेश महिला कास्टेबल ने सभी छात्राओं को कुछ महत्वपूर्ण नंबरों के बारे में जानकारी अवगत कराई ।
साथ ही साथ यह भी कहा कि आपको कभी भी जरूरत हो तो तत्काल दिए गए नंबरों पर कॉल करके पुलिस प्रशासन की सहायता ले सकते हैं दौरान मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत संगठन की टीम के मंडल उपाध्यक्ष शिवेंद्र सिंह यादव जिला अध्यक्ष सुबोध कुमार यादव अभिषेक सिंह जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा अनिल वर्मा जिला सचिव विर्जेश यादव जिला महासचिव धीरेन्द्र सिंह तहसील प्रभारी सदर विद्यायल प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार , आसिस कुमार, हरिओम , ब पुलिस प्रशासन के हेड कांस्टेबल यदुवीर सिंह ,पंकज तिरपाल कास्टेबल, सुनीत कुमार कास्टेबल , अरविंद कुमार कास्टेबल , महिला कास्टेबल महिला कास्टेबल नीलम चौहान एवं इटलेश महिला कास्टेबल मौजूद रहीं।
Comments