ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव की मनमानी उजागर

ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव की मनमानी उजागर

प्रतापगढ 



17.10.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव की मनमानी उजागर 

 


प्रतापगढ जनपद के मंगरौरा ब्लाक का बेलगाम ग्राम पंचायत सचिव और प्रधान के कृत्यों का भंडाफोड़ ! बिना किसी सक्षम अधिकारी की संस्तुति के ग्राम सभा शाहपुर में लगवा दी स्ट्रीट लाइट ! शासन के आदेश को दिखाया ठेंगा शासन से लगी है रोक उसके बावजूद भी लोकल कम्पनी की लगवा दी लाइटें ! खारिज किए दो लाख चौंतिस हजार पांच सौ रूपए  ! घोटाले बाज  सचिव का यह कोई नया कारनामा नहीं इसके पहले भी कई बार हो चुकी है कार्यवाही ! यही नहीं बिना विद्युत कनेक्शन कराए ही धड़ल्ले से जल रही लाइटें ! इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी महोदय से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन संपर्क नहीं हो पाया ! बीडीओ मंगरौरा ने किसी प्रकार की जानकारी होने से इंकार किया बोलीं एडीओ पंचायत से संपर्क करें  ! एडीओ पंचायत से बात करने पर उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया मामला गलत पाया गया है अभिलेख संकलित करके कार्यवाही की जायेगी ! बड़ा सवाल क्या एडिओ पंचायत ही देखते हैं ब्लाक का पूरा कार्य भार ! डीपी आर ओ ने बताया मामला संज्ञान में आया है जांच कर कार्यवाही होगी !

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *