विधवा के सरकारी अनुदान के बंदरबांट को लेकर शाखा प्रबंधक सहित तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 9 October, 2021 19:34
- 546

प्रतापगढ
09.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विधवा के सरकारी अनुदान के बंदरबांट को लेकर शाखा प्रबंधक सहित तीन के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बनकटी गांव में पति की मौत के बाद सरकारी अनुदान मे मिले तीन लाख रूपये की बंदरबांट को लेकर पुलिस ने शाखा प्रबन्धक समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधडी समेत कई गंभीर धाराओं मे अभियोग दर्ज किया है। कोर्ट की फटकार पर शनिवार को शाखा प्रबंधक के खिलाफ केस दर्ज होने से हडकंप मच गया। कोतवाली के बनकटी निवासी घनश्याम तिवारी की पुत्री वंदना का विवाह सांगीपुर थाना के देउम पूरब निवासी अरूणेश कुमार मिश्र के पुत्र कमलाकर के साथ हुआ था। पति की विद्युत करंट से आकस्मिक मौत हो गयी। इसके बाद सरकार की ओर से विधवा वंदना के लिए स्वीकृत तीन लाख रूपये का अनुदान लालगंज के बडौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक मे पीडिता के खाते मे भेजा गया। पीड़िता वंदना ने तहरीर मे कहा है कि आरोपी अरूणेश कुमार मिश्र व शाखा प्रबंधक रामचंद्र द्विवेदी तथा लालगंज कोतवाली के सांगीपुर वार्ड निवासी शिवकुमार दुबे के पुत्र प्रभाकर दुबे ने उसके नाम पर फर्जी चेक जारी कराकर दस बार मे तीन लाख रूपये का बंदरबांट कर लिया। तीन लाख रूपये की रकम खाते से साफ होने की जानकारी होते ही विधवा वंदना सन्न रह गयी। पीड़िता ने शाखा प्रबंधक से शिकायत की कि न तो उसने चेक जारी कराया है और न ही किसी चेक पर उसके हस्ताक्षर है। शाखा प्रबंधक ने शिकायत को अनसुना कर दिया। पीड़िता ने सूचनाधिकार के तहत भी बैंक से रूपये के निकाले जाने का विस्तृत विवरण मांगा। इसके बावजूद बैंक ने कोई कार्रवाई नही की। थक हार कर पीड़िता ने पुलिस को तहरीर सौंपी। जांच के नाम पर पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज करने मे हीलाहवाली जारी रखी। इसके बाद पीड़िता ने कोर्ट से इंसाफ की फरियाद की। कोर्ट की फटकार पर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को शाखा प्रबंधक रामचंद्र द्विवेदी तथा अरूणेश कुमार मिश्र व प्रभाकर दुबे के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई गंभीर धाराओं मे केस दर्ज किया है। बैंक प्रबंधक के खिलाफ विधवा के खाते से दो सह आरोपियों से मिलीभगत कर लाखों के बंदरबांट को लेकर धोखाधड़ी व जालसाजी के केस के दर्ज होने पर हडकंप का माहौल भी दिखा। कोतवाल कमलेश पाल का कहना है कि केस दर्ज किया गया है, आरोपियो के खिलाफ कडी कार्रवाई होगी।
Comments