अपने हिस्से की जमीन पर गरीब नहीं बनवा पा रहा मकान

प्रतापगढ
02.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अपने हिस्से की जमीन पर गरीब नहीं बनवा पा रहा मकान
प्रतापगढ़: कोहंडौर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अतरसंड पुरवा निनवठ मे उमा शंकर यादव अपने पुश्तैनी जमीन पर कालोनी का निर्माण करा रहे हैं पड़ोसी राजाराम यादव का कहना है हमारी जमीन में कालोनी बना रहे हैं जो कि उमाशंकर की पुश्तैनी जमीन है, और जमीन उनके छोटे भाई रामरतन यादव अपने हिस्से की जमीन पर मकान बनाए हैं। उसी के आधे हिस्से की जमीन उमाशंकर की है लेकिन अब राजाराम यादव कहते हैं हमारी जमीन है जो कि उमाशंकर की पुश्तैनी जमीन है छप्पर डाल कर गुजर बसर करते हैं छप्पर देखकर किसी का भी दिल दहल जाएगा लेकिन गरीबी का फायदा उठा रहे हैं गांव के पड़ोसी।जब किसी गरीब को गांव के कुछ लोग आगे बढ़ते देखते हैं तो अड़ंगा लगा देते है । वहीं पर पुलिस भी गरिबों का मज़ाक उड़ा रही है मौके पर डायल 112 आई थी कोई कार्यवाही नहीं हुई राजाराम पुलिस की सामने जाने से बच रहा है। राजाराम अपने नाबालिग लड़के को पुलिस के आगे कर देता है खुद सामने नहीं आता पुलिस इस पर कोई कठोर कार्रवाई नहीं कर रही है। दो-तीन दिन से काम रुका पड़ा है
Comments