02 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होगा आजादी के अमृत महोत्सव का कार्यक्रम

02 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होगा आजादी के अमृत महोत्सव का कार्यक्रम

प्रतापगढ 



01.10.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



02 अक्टूबर से 14 नवंबर तक होगा आजादी के अमृत महोत्सव का कार्यक्रम




राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश के अनुपालन में आज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय के सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव को सफल बनाने के लिए बैठक की गयी । बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि  सभी विभाग अपना सहयोग प्रदान करें। 02 अक्टूबर 2021 से 14 नवम्बर 2021 तक आजादी के अमृत महोत्सव का होगा कार्यक्रम तहसील, ब्लॉक, न्याय पंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तर पर कैम्प का आयोजन कर आमजन को विधिक साक्षरता के साथ सरकार की अन्य लाभार्थीपरक योजनाओं की जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर आजादी के संघर्षों में भाग लेने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में आम जनता को जानकारी दी जाए। उन्होने कहा कि 02 अक्टूबर को दिवानी न्यायालय में आजादी के अमृत महोत्सव का उद्घाटन होगा तथा 14 नवम्बर तक प्रतिदिन विधिक जनजागरूकता का सघन अभियान चलाया जाएगा। महोत्सव को सफल बनाने के लिए तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा की और विचार विमर्श किया गया।और उन्होंने कहा कि अभियान में न्यायिक अधिकारीगण, प्रशासनिक अधिकारीगण, बार एसोसियेशन के अध्यक्ष एवं सचिव एवं सदस्यगण, जिला एवं तहसील विधिक सेवा समिति के पैनल लायर, स्वंयसेवी संस्थाओं, स्कूल, कालेज, छात्र एवं छात्राओं,भी अपना सहयोग सुनिश्चित करें। 

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज कुमार त्रिपाठी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव मनाए जाने के दौरान जन-जन तक विधिक साक्षरता शिविर, जन जागरूकता रैली, पैम्पलेट इत्यादि वितरित कर जनपद के प्रत्येक नागरिक को जागरूक करने का कार्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं तहसील विधिक सेवा समितियों द्वारा किया जाना सुनिश्चित किया जाए। जागरूकता कैम्पो के माध्यम से आमजन की समस्याओं को सुना जाए। अभियान के सफल संचालन के लिए गठित टीमो द्वारा पीडित व्यक्ति से आवेदन पत्र लेकर उसको जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में भेजकर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।  

आजादी के अमृत महोत्सव के विशेष अभियान में आम जनता को जोड़ने के लिए ग्रामीण, ब्लॉक, तहसील और जिला स्तर पर विशेष आयोजन किए जाएंगे। साथ ही स्कूल कॉलेजों में आजादी के अमृत महोत्सव के विभिन्न आयोजन भी कराए जाए। 

बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक सर्वदा नंद,  जिला कार्यक्रम अधिकारी पवन  कुमार यादव,  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार सिंह,  पैनल अधिवक्तागण  चिंतामणि पाण्डेय,  मध्यस्थगण विश्वनाथ प्रसाद त्रिपाठी व अन्य उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *