भगवान श्री कृष्ण साक्षात आनंद के स्वरूप थे--- आचार्य अतुल जी महाराज

भगवान श्री कृष्ण साक्षात आनंद के स्वरूप थे--- आचार्य अतुल जी महाराज

प्रतापगढ 



19.10.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



भगवान श्री कृष्ण साक्षात आनंद के स्वरूप थे--- आचार्य अतुल जी महाराज                            



भगवान श्री कृष्ण कलयुग के कलिकाल में भगवान श्री कृष्ण की आराधना करने से मानव को मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। यह बातें प्रतापगढ जनपद के नवाबगंज थानाक्षेत्र के लवाना में राधा कृष्ण मंदिर पर आयोजित प्रवचन के दौरान आचार्य अतुल जी महाराज ने कही। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण 16 कलाओं में से परिपूर्ण अवतार हैं भगवान श्री कृष्ण का नाम जपने मात्र से मानव के जहां सभी पाप कट जाते हैं वही मानव को साक्षात भगवान की प्राप्ति होती है। यदि सच्चे मन से भक्त प्रह्लाद  ध्रुव की तरह सच्ची भक्ति कर ले तो लोक परलोक के आवागमन से छुटकारा मिल जाता है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के लवाना गांव बंशीधर सेवा प्रकल्प ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित रुद्राभिषेक एवं कोचर के साथ हवन एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। आयोजक अध्यक्ष अमित तिवारी भार्गव महाराज एवं उपाध्यक्ष सूरज पांडेय ने कथा में आए सभी श्रोताओं के प्रति आभार के साथ आरती कराई।अतुल जी महाराज ने श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा का संकीर्तन करा कर विश्राम दे दिया। इसके बाद सायं प्रसाद वितरण, अतिथि सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया और सायं काल सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रशांत पांडेय, देवेश शुक्ला, वीरू पांडेय प्रधान, अरुण मिश्रा, शशिकांत, उदय चंद, मोहित मिश्रा, प्रमोद मिश्रा, मिश्री लाल अग्रहरी, संतराम पटेल आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *