पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम

प्रतापगढ
13.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम
प्रतापगढ जनपद के कोतवाली मान्धाता क्षेत्र के अंतर्गत कुशफ़रा गांव में युवक का पेड़ पर लटकता मिला शव, फैली सनसनी। शनिदेव चौकी के अंतर्गत कुशफ़रा गांव में स्थित विद्यालय के निकट पेड़ पर अरबाज (21) पुत्र सिद्दीक का शव लटकता हुआ रात्रि में मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची शनिदेव चौकी की पुलिस व पीआरबी। मामले में हो रही तहकीकात।मांधाता थाना क्षेत्र के कुशफरा निवासी अरबाज 21 पुत्र सिद्दीक का शव गाँव के एक पेड़ पर लटकता मिला परिजनों को सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया ग्रामीणों का दबी ज़बान में आरोप है कि अरबाज की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया गया है वहीं कुछ लोगो का कहना है कि किसी बात के जिद में आके फाँसी लगा ली मामले को लेकर गाँव मे तरह तरह की चर्चा जोरो पर है।
Comments