प्रेस क्लब प्रतापगढ ने किया शोक प्रकट, आर्थिक सहायता व निष्पक्ष जांच की मांग
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 June, 2021 18:29
- 486

प्रतापगढ
14.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रेस क्लब प्रतापगढ़ ने किया शोक प्रकट, आर्थिक सहायता व निष्पक्ष जाँच की मांग
प्रतापगढ जनपद में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एबीपी न्यूज़ चैनल के जिला संवाददाता सुलभ श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन पर प्रतापगढ़ का प्रेस परिवार अत्यंत दुखी है। इस दुख की घड़ी में प्रेस क्लब प्रतापगढ़ के अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह की अध्यक्षता मे एक शोक बैठक संपन्न हुई। जिसका संचालन प्रेस क्लब प्रतापगढ़ के सामान्य सभा के अध्यक्ष दीपेन्द्र तिवारी,ने किया। इस अवसर पर जगत बहादुर सिंह ने कहा कि श्री श्रीवास्तव की आकस्मिक मौत से समूचा मीडिया जगत पूरी तरह गमगीन है और श्री श्रीवास्तव की मृत्यु से मीडिया जगत कोअपूर्णनीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई कर पाना संभव नहीं है इस अवसर पर प्रेस क्लब प्रतापगढ़ के प्रबंध समिति के महासचिव मोहम्मद शरीफ खां ने कहा कि श्री श्रीवास्तव बहुत ही कम आयु में हम लोगों को छोड़कर चले गए।उनकी क्षति पूर्ति नहीं की जा सकती है। अन्य प्रमुख शोक संवेदना व्यक्त करने वाले लोगों में आशीष गौतम, मनीष विद्यार्थी,आशीष पण्डेय,हरी लाल विश्वकर्मा, अबू बकर, उदयसिंह मौर्य, हसनैन हाशमी, मोहम्मद इश्तियाक,गणेश शुक्ला आदि उपस्थित लोगों ने अपने शोक संवेदना की अभिव्यक्ति में जिला प्रशासन से मांग किया कि घटनास्थल पर शव की स्थिति को देखकर आम लोग चर्चा कर रहे थे कि यह दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या है अतः जिला प्रशासन को चाहिए की आम लोगों की इस चर्चा को विराम लगाने के लिए निष्पक्ष जांच कराई जाए और घटना के दोषी लोगों को उचित दंड दिलाया जाए । हरी लाल विश्वकर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन से मिलकर प्रेस क्लब प्रतापगढ़ का प्रतिनिधिमंडल जिला अधिकारी से मिलकर मृतक पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव के परिजनों को कम से कम दस लाख रुपये का आर्थिक मुआवजा दिलाया जाए ,ताकि उनका परिवार किसी तरह गुजर बसर कर सके। घटना के संदर्भ में मृतक श्रीवास्तव की पत्नी ने आरोप लगाया है कि इस घटना के पीछे प्रशासन की लापरवाही एक विशेष कारण है क्योंकि अपने जानमाल की सुरक्षा संबंधित एक प्रार्थना पत्र पुलिस कप्तान से मिलकर मृतक श्रीवास्तव ने पुलिस को दिया था कि मेरी जान का खतरा है मेरे जानमाल की रक्षा की जाए। जिसमें प्रशासन ने लापरवाही की और प्रशासन की निष्क्रियता के चलते यह घटना दुर्घटना के रूप में दिखाई जा रही है यदि इसकी निष्पक्ष जांच होगी तो यह वाहन दुर्घटना के बजाय हत्या का रूप ले लेगी।
Comments