समाधान दिवस में पीड़ित ने शिकायती पत्र देकर किया कार्यवाही की मांग
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 October, 2021 22:08
- 401

प्रतापगढ
16.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
समाधान दिवस में पीड़ित ने शिकायती पत्र देकर किया कार्यवाही की मांग
प्रतापगढ जनपद के कुण्डा कोतवाली क्षेत्र के शहाबपुर गांव निवासी विनय कुमार शुक्ल पुत्र रामशिरोमणि शुक्ल ने शनिवार को समाधान दिवस मे दिए गये शिकायती पत्र में बताया है कि उनके घर जाने वाले रास्ते पर पूर्व ग्राम प्रधान प्रभाकर सिंह ने खड़ंंजे का निर्माण कराया था,जिसको उनके ही गांव के दबंगों ने उखाड़ कर फेंक दिया है।जब विनय ने खड़ंंजा उखाड़ने का विरोध किया तो दबंग लड़ाई झगड़ा पर आमादा हो गए।विनय ने बताया कि खड़ंंजा के आस पास की जमीन भी बंजर है, जिस पर दबंंगो ने मकान बना लिया है।खड़ंंजे वाली जमीन को कब्जा करने की नीयत से दबंगों ने खड़ंंजा उखाड़ कर फेंक दिया है।पीड़ित विनय ने समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
Comments