गार्ड को बंधक बनाकर चोरों ने नवनिर्मित विद्युत उपकेन्द्र से लाखों का माल उड़ाया

गार्ड को बंधक बनाकर चोरों ने नवनिर्मित विद्युत उपकेन्द्र से लाखों का माल उड़ाया

प्रतापगढ 


30.05.2021


रिपोर्ट---मो.हसनैन हाशमी



गार्ड को बंधक बनाकर चोरों ने नवनिर्मित विद्युत उपकेन्द्र से लाखों का माल उड़ाया,



 प्रतापगढ जनपद के लालगंज नगर में चोरो ने नवनिर्मित बिजली घर में गार्ड को बंधक बनाकर लाखों के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। यह दुस्साहसि क वारदात भी नेशनल हाइवे पर नवनिर्मित विद्युत पावर हाउस के अंदर बेखौफ बदमाशों ने अंजाम दिया। इससे अभी दो दिन पहले इसी नेशनल हाइवे पर नगर पंचायत की बाजार में आटो मोबाइल्स में चोरी के प्रयास के चलते सिपाही पर बदमाशों द्वारा गोली बारी की घटना के बावजूद खाकी को लेकर बदमाश बेखौफ नजर आ रहे है। नेशनल हाइवे के रायबरेली प्रतापगढ़ रोड पर हण्डौर में शनिवार की रात करीब बारह बजे अज्ञात चोर निर्माणाधीन उपकेंद्र पर आ धमके । बदमाशों ने उपकेन्द्र पर तैनात दाड़ी रामलालपुर निवासी तैनात गार्ड रामलखन यादव को असलहें की नोक पर बंधक बना लिया। इसके बाद चोर अंदर घुस गये तथा लगभग एक लाख कीमती बारह नग बैट्ररी तथा तरह ड्रम तेल जिसकी कीमत दो लाख चैतीस हजार चोरी कर ले गये। चोरो के जाने के बाद गार्ड ने डायल एक सौ बारह को सूचना दी। इसके बाद डायल एक सौ बारह मौके पर पहुंची तथा जांच किया। चोरी की घटना को लेकर निर्माण एजेन्सी प्रभा इंफ्रास्ट्रक्चर के ठेकेदार ने रविवार को क्षेत्रीय अवर अभियंता के साथ कोतवाली पहुंचकर घटना की बावत लिखित तहरीर दी है। एजेन्सी की ओर से दी गयी तहरीर में कहा गया है कि यह उपकेन्द्र भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना का हिस्सा है सुरक्षा के अभाव में शेष निर्माण कार्य प्रारम्भ रखना कठिन हो गया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *