फर्नीचर व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना पर पुलिस ने दर्ज किया मारपीट व धमकी का मुकदमा

फर्नीचर व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना पर पुलिस ने दर्ज किया मारपीट व धमकी का मुकदमा

प्रतापगढ 



05.09.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



फर्नीचर व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना पर पुलिस ने दर्ज किया मारपीट  व धमकी का मुकदमा




 फर्नीचर व्यापारी के  साथ शनिवार की देर शाम हुई लूट की घटना को असत्य बताते हुए लालगंज कोतवाली पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मारपीट व धमकी का केस दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के बासूपुर गांव निवासी जीतलाल विश्वकर्मा सगरासुन्दरपुर बाजार में फर्नीचर का कारोबार करता है। पीड़ित जीतलाल विश्वकर्मा के अनुसार शनिवार के शाम साढे़ सात बजे दुकान बंद करके वह अपने भाई संगमलाल के साथ बाइक से घर जा रहा था। गांव के समीप तीन बाइक से नौ बदमाश पहुंचे और जीतलाल को जबरिया रोक कर उसे व उसके भाई को जमकर मारापीटा और 82 हजार रूपये लूट कर भाग निकले थे। इधर घटना को लेकर कोतवाल कमलेश पाल का दावा है कि व्यापारी जीतलाल के साथ लूट की घटना असत्य है । उसका गांव के खुर्सीद उर्फ खुसई पुत्र मेढ़ई से शनिवार को दोपहर को विवाद हुआ था इसी रंजिश में पीड़ित के घर लौटते समय अपने साथियों के साथ पीड़ित जीतलाल व उसके भाई के साथ मारपीट किया। घटना को लेकर पीड़ित के तहरीर के आधार पर खुर्सीद समेत चार लोगों के खिलाफ मारपीट धमकी का मुकदमा दर्ज किया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *