प्रतापगढ में बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर आधा दर्जन घरों में की लूटपाट
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 9 June, 2021 16:49
- 492

प्रतापगढ
09.06.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर आधा दर्जन घरों में की लूटपाट
प्रतापगढ़ जिले में नकाबपोश सशस्त्र बदमाशों ने धावा बोलकर परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया और 6 घरों में लूटपाट की। परिजनों का कहना है कि बदमाश जेवरात और नगदी समेत 40 से 50 लाख रुपये तक का सामान उठा ले गए हैं।उधर पुलिस ने घटना को मामूली चोरी बताते हुए दो घरों में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की है। घटना बाघराय थाना क्षेत्र के नगरहन का पुरवा समसपुर दामू की है। यहां आदित्य प्रसाद मिश्रा, शिव प्रसाद और अर्जुन प्रसाद समेत छह घरों में 8 जून 2021 की रात सशस्त्र बदमाशों ने परिवार के लोगों को बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।
बदमाशों के चले जाने के बाद घर वालों ने शोर मचाया तो गांव के लोग जुटे। 9 जून 2021 को सुबह बाघराय थाने पर मामले की जानकारी दी गई। पुलिस अधिकारी भी छानबीन के लिए पहुंचे। पुलिस ने पूरी घटना को चोरी बताते हुए शिव प्रसाद और अर्जुन प्रसाद के घरों में चोरी होने की रिपोर्ट अपराध संख्या 148/21 धारा 457, 380 आईपीसी के तहत दर्ज कर लिया है। घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।
Comments