न्यायिक अधिकारी अपने न्यायालय से अधिक से अधिक मामले चिन्हित कर राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण कराएं
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 10 August, 2021 18:55
- 438

प्रतापगढ
10.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
न्यायिक अधिकारी अपने न्यायालय से अधिक से अधिक मामलें चिन्हित कर राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण करायें
राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 11 सितम्बर 2021 के सम्बन्ध में आज जनपद न्यायालय के सभागार कक्ष में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय शंकर पाण्डेय के निर्देशन में समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद न्यायालय के साथ बैठक लोक अदालत के नोडल अधिकारी आलोक द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरज कुमार त्रिपाठी द्वारा सभी न्यायिक अधिकारियों से अपेक्षा की गयी कि सभी न्यायिक अधिकारी अपने न्यायालय से उन्हें अधिक से अधिक मामले चिन्हित करने के लिये अपने कर्मचारियों को निर्देशित किया जाये ताकि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 11 सितम्बर को अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण कराया जा सके। बैठक में मनोज कुमार द्वितीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रदीप कुमार शुक्ला सिविल जज सी0डि0, आकांक्षा मिश्रा अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Comments