कैबिनेट मंत्री मोती सिंह 08 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी में ऑक्सीजन प्लांट व चिकित्सीय उपकरणों का करेंगे लोकार्पण

कैबिनेट मंत्री मोती सिंह 08 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी में ऑक्सीजन प्लांट व चिकित्सीय उपकरणों का करेंगे लोकार्पण

प्रतापगढ 



07.08.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



कैबिनेट मंत्री मोती सिंह 08 अगस्त को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पट्टी में आक्सीजन प्लान्ट व चिकित्सीय उपकरणों का करेगें लोकार्पण




प्रदेश के ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास विभाग मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह’’ जी दिनांक 08 अगस्त को जनपद प्रतापगढ़ आयेगें एवं पूर्वान्ह 11.30 बजे सेठ पन्नालाल खण्डेलवाल रेफरल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पट्टी प्रतापगढ़ में आई0सी0आई0सी0आई0 बैंक हजरतगंज लखनऊ के सहयोग से स्थापित किये जा रहे आक्सीजन प्लान्ट एवं उपलब्ध कराये जा रहे चिकित्सकीय उपकरणों का लोकार्पण करेगें। दोपहर 12.50 बजे कैबिनेट मंत्री जी ग्राम कोटियार जायेगें जहां पर वह महेन्द्र सिंह पटेल, मुन्नीलाल पटेल जी आदि द्वारा आयोजित जनसम्पर्क में सम्मिलित होगें। अपरान्ह 1.40 बजे मंत्री जी ग्राम रमईपुर दिशनी जायेगें जहां पर वह छोटे दूबे जी के आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करेगें। अपरान्ह 2.20 बजे मंत्री जी ग्राम उड़ैयाडीह में जनसम्पर्क करेगें। अपरान्ह 3 बजे मंत्री जी यहां से लखनऊ के लिये प्रस्थान करेगें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *