शिक्षण संस्थाएं छात्र वृत्ति हेतु छात्रों द्वारा ऑनलाइन आवेदनों को विद्यालय लॉगिन से अग्रसारित कराएं
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 October, 2021 19:28
- 480

प्रतापगढ
18.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
शिक्षण संस्थायें छात्रवृत्ति हेतु छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदनों को विद्यालय लॉगिन से अग्रसारित कराये
जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ने छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत जनपद में संचालित समस्त पूर्वदशम एवं दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन करने के उपरान्त विद्यालय लॉगिन पर लम्बित आवेदन पत्रों की अग्रसारण की स्थिति अत्यन्त ही धीमी है। उन्होने बताया है कि पूर्वदशम् छात्रवृत्ति डाटा को संस्थाओं द्वारा अग्रसारण की अन्तिम तिथि 21 अक्टूबर एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति डाटा को संस्थाओं द्वारा अग्रसारण की अन्तिम तिथि दिनांक 28 अक्टूबर तक निर्धारित है।
उन्होने जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं से कहा है कि छात्रवृत्ति समय-सारिणी में निर्धारित तिथि से पूर्व समस्त अध्ययनरत छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन पूर्ण कराया जाये तथा पात्र आवेदनां को विद्यालय लॉगिन से अग्रसारित करना सुनिश्चित करें जिससे छात्रों को ससमय छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त हो। यदि किसी पात्र छात्र का आवेदन शिक्षण संस्थान द्वारा अग्रसारित नही होता है तो सम्बन्धित संस्था स्वयं उत्तरदायी होगी।
Comments