घूस लेने का वीडियो वायरल होने के बाद भी भ्रष्ट लेखपाल के खिलाफ नहीं हुई कार्यवाही

प्रतापगढ़
23.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
घूस लेने का विडिओ वायरल होने के बाद भी भ्रष्ट लेखपाल के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई
योगीराज सरकार में प्रतापगढ जनपद के रानीगंज तहसील के लेखपालों में खुलेआम लूट व घूसखोरी भ्रष्टाचार पर नही लग रहा लगाम!एक सफ्ताह पूर्व 16 सितंबर दिन गुरुवार को मीडिया ने घूसखोर लेखपाल छोटेलाल की वसीयत बनाने के एवज में पैसे लेने का वीडियो किया था वायरल!रानीगंज तहसील के एसडीएम समेत सभी उच्च अधिकारियों ने जांच का हवाला देकर घूसखोर लेखपाल के खिलाफ नही की उचित कार्यवाही प्रशासन बना मौन!रखहा बाजार निवासी विशाल सिंह पुत्र स्वर्गीय रत्नाकर सिंह से वरासत में नाम दर्ज कराने के नाम पर लगभग डेढ़ माह पहले 2000र हल्का लेखपाल छोटेलाल ने लिया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल!वीडियो में लेखपाल द्वारा खुलेआम पैसे लेते हुआ दिखाई पड़ रहा उसके बाबजूद प्रशासन भ्रष्ट लेखपाल को बचाने में लगा है। क्या है मजबूरी या नीचे से ऊपर तक सब मैनेज ,उठ रहा सवालिया निशान!ऐसे कर्मचारी सरकार की भ्रष्टाचार मुक्त भारत के सपने को लगा रहे पलीता। देखना होगा सो रहा प्रशासन कब जागेगा और ऐसे भ्रष्ट लेखपाल छोटेलाल के खिलाफ कब होगी कार्यवाही।
Comments