संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटककर छात्र ने दी जान
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 August, 2021 18:02
- 427

प्रतापगढ
25.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
संदिग्ध परिस्थितयों में फांसी के फंदे से लटक कर छात्र ने दी जान
संदिग्ध परिस्थितियों मे छात्र की फांसी से मौत को लेकर परिजनो मे कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची प्रतापगढ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पंचनामा कर उसे पीएम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर मृतक के चाचा ने पुलिस को इत्तेफाकिया तहरीर दी है। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के परमा का पुरवा कोठार मंगोले निवासी हेमन्त कोरी 20 पुत्र राजेन्द्र कुमार कोरी क्षेत्र के एक आईटीआई कालेज मे छात्र था। पारिवारिकजनों के अनुसार मंगलवार की रात वह खाना खाने के बाद कमरे मे सोने चला गया। कुछ देर बाद उसके चाचा मिटठूलाल उसके कमरे के पास पहुंचे तो दरवाजा बंद मिला। आवाज देने के बाद भी जब हेमन्त ने दरवाजा नही खोला तो चाचा ने सीढ़ी के सहारे कमरे मे देखा तो उसके होश उड़ गये। कमरे मे फांसी के फंदे से हेमन्त झूलता हुआ मिला। शोर सुनकर परिवार व गांव के लोग भी इकटठा हो गये। सूचना पर पुलिस पहुंची और उसने किसी तरह दरवाजा खुलवाया तथा फांसी से लटक रहे हेमंत को नीचे उतारा। किंतु उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया। दरोगा जावेद का कहना है कि शव को पीएम के लिए भेजवाया गया है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। मृतक के चाचा ने इत्तेफाकिया मौत की तहरीर दी है। घटना से परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है।
Comments