अज्ञात हमलावरों ने एक व्यक्ति को लाठी-डंडों से पीटकर किया लहूलुहान
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 10 August, 2021 18:08
- 469

प्रतापगढ
10.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अज्ञात हमलावरों ने एक व्यक्ति को लाठी डंडों से पीटकर किया लहूलुहान
रविन्द्र कुमार पांडेय उर्फ सोनू पंडित पुत्र ओम प्रकाश पांडेय निवासी ग्राम लौवार थाना कंधई क्षेत्र जनपद का निवासी है। पीड़ित 9 अगस्त दिन सोमवार को शाम लगभग 5:30 बजे अपने एक मित्र के साथ उडैयाडीह बाजार से घर लौवार लौट रहा था तभी रास्ते मे सरखेलपुर व गंगवार के बीच बाग के पास सामने से 2 लोग मोटर साइकिल से आये और सोनू पंडित पर डंडे से हमलावर हो गए। पीड़ित ने जब शोर मचाया तो आस पास जानवर चरा रहे लोग दौड़े तब पीड़ित की जान बची। इनके दाहिने हाथ मे काफी चोट आयी है।दबंग हमलावर मुह पर गमछा बांधे थे। जिससे पीड़ित उन लोगो को पहचान नही पाया। पीड़ित रविन्द्र पांडेय का कुछ लोगों से पुराना जमीनी विवाद चला आ रहा उसके अलावा उसका किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।पीड़ित अपने गांव के पुरोहित है व पंडिताई करके जीवकोपार्जन करते है। कल अपने ऊपर हुए हमले से काफी भयभीत है। पीड़ित ने दीवानगंज चौकी पर तहरीर देकर उक्त अज्ञात हमलावरों पर उचित कार्यवाही की मांग की है।
Comments