फसल नष्ट करने का विरोध करने पर महिलाओं को किया लहूलुहान
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 September, 2021 17:44
- 413

प्रतापगढ
14.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
फसल नष्ट करने का विरोध करने पर महिलाओं को किया लहूलुहान,
फसल नष्ट करने का विरोध करने पर विपक्षियो ने दो महिलाओं को जमकर पिटाई कर दी। शिकायत पर आरोपियो के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है। लालगंज कोतवाली के भटनी पूरे चौरिहन निवासी बृजलाल पटेल के पुत्र हरिश्चंद्र ने लालगंज कोतवाली मे तहरीर देकर कहा है कि मंगलवार की सुबह गांव के रेशम लाल, धर्मेन्द्र, रामबरन व बुल्ले कुछ अज्ञात लोगों के साथ उसके खेत मे लगी फसल नष्ट करने लगे। विरोध करने पर आरोपियो ने उसकी पत्नी निशा व भाभी अनीषा को लाठी डण्डों से जमकर मारापीटा। आरोपियो ने उसे जान से मार डालने की धमकी भी दी हैै। पीडित की शिकायत पर रेशमलाल समेत चार नामजद व अज्ञात आरोपियो के खिलाफ बलवा, मारपीट, फसल क्षतिग्रस्त कर देने के आरोप मे मुकदमा पंजीकृत किया गया है। कोतवाल कमलेश पाल ने बताया कि शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर जा रही है।
Comments