नाले में डूबा किशोर,हड़कंप
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 September, 2021 17:42
- 459

प्रतापगढ
19.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नाले में डूबा किशोर, हड़कम्प
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली के जमालपुर गांव में नाले में स्नान करते समय किशोर गहरे पानी में डूब गया। रविवार को देर शाम तक तलाश जारी रहने के बावजूद किशोर का अता पता नही चल सका है। जमालपुर गांव के नफीस अहमद का पुत्र फुरकान (14) शनिवार को शाम गांव के समीप कोहारन का पुरवा के बगल बकरी चराने साथियों के साथ गया था। वहां बच्चे एक पेड़ में रस्सी बाधकर नाले में नहाने लगे। नाले तेज बहाव के चलते फुरकान अचानक डूबने लगा । उसे गहरे पानी समाते देख साथ गये बच्चे शोर मचाते गांव पहुंचे । जानकारी होते ही परिजन तथा ग्रामीण फुरकान को नाले में तलाशने लगे। सूचना मिलने पर लालगंज कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची । देर रात तक भी फुरकान का पता नही चला। रविवार को भी पूरे दिन ग्रामीण तथा पुलिस किशोर की तलाश में जुटे रहे। सीओ जगमोहन तथा कोतवाल कमलेश पाल मौके पर मौजूद रहकर गोताखोरो के जरियें किशोर की तलाश में मशक्कत करते दिखे।पुलिस लाइन से ड्रोन कैमरे को भी मगवाकर किशोर की तलाश का प्रयास जारी देखा गया। नाले में बहाव तेज होने के साथ बबूल के पेड़ व झखंड होने के कारण किशोर की तलाश में जुटे गोता खोर भी हलाकान हो उठे। हालाकि समाचार भेजे जाने तक नाले में डूबे किशोर का अता पता नही चल सका है। वही फुरकान के परिवार के लोग अनहोनी की आशंका में नाले के समीप रोते बिलखते देखे गये।
Comments