दशमोत्तर कक्षाओं के छात्र-छात्राएं 25 अक्टूबर तक छात्रवृत्ति हेतु करें आवेदन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 21 October, 2021 21:02
- 456

प्रतापगढ
21.10.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दशमोत्तर कक्षाओं के छात्र/छात्रायें 25 अक्टूबर तक छात्रवृत्ति हेतु करें आवेदन
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया है कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति (कक्षा 11-12) एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित छात्र/छात्रायें दिनांक 25 अक्टूबर तक छात्रवृत्ति योजना हेतु आनलाईन आवेदन कर सकते है। आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नकों सहित दिनांक 27 अक्टूबर तक शिक्षण संस्था में जमा किया जायेगा। छात्र/छात्रा द्वारा आनलाइन आवदेन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्रा के समस्त विवरण का विद्यालय द्वारा मूल अभिलेखों से मिलान के उपरान्त आनलाईन आवेदन प्राप्त करना, सत्यापित एवं अग्रसारित दिनांक 28 अक्टूबर तक किया जायेगा। उन्होने यह भी बताया है कि दिनांक 22 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक प्रदेश के अन्दर सम्बन्धित विश्वविद्यालय एवं अन्य एफिलियेटिंग एजेन्सी के नोडल अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक (कक्षा 11-12 हेतु) द्वारा शिक्षण संस्था, पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, सीटों की संख्या एवं फीस आदि को अंकित करना तथा उसक प्रमाणिकता को आनलाइन सत्यापित किया जायेगा।
Comments