लोक कल्याण ही धर्मार्थ जीवन का ध्येय---प्रमोद तिवारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 August, 2021 18:11
- 511

प्रतापगढ
23.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
लोक कल्याण ही धर्मार्थ जीवन का ध्येय-प्रमोद तिवारी
प्रतापगढ़ जनपद के देउम स्थित बाबा बूढ़ेश्वरनाथ धाम मे सोमवार को ¬ नमः शिवाय जाप पर हुए भण्डारे एवं शिव महिमा पूजन उत्सव मे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखी। केन्द्रीय कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी तथा अयोध्या धाम के श्री गुरू महराज पं. गिरीशपति त्रिपाठी ने बाबा का श्रीअभिषेक कर लोकमंगल की प्रार्थना कर कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। आध्यात्मिक सत्संग को संबोधित करते हुए सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने कहा कि धर्मार्थ जीवन का ध्येय सदैव लोककल्याण मे कर्म को समर्पित करने का पवित्र साधन हुआ करता है। उन्होनें कहा कि ईश्वर के प्रति सच्ची श्रद्धा सदैव हमें सार्वभौमिक विकास तथा सुख शांति के बीच जीवन के कर्तव्य निर्वहन की प्रेरणा भी दिया करता है। श्री तिवारी ने तत्कालीन पर्यटन मंत्री के रूप मे अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रहते भगवान श्रीराम की जन्मभूमि से जुड़े विकास योजनाओं के संस्मरण को साझा करते कहा कि भगवान श्रीराम विश्व के इसलिए आराध्य है कि उनका संपूर्ण अवतार लोक नीति की रक्षा तथा अधर्म का विनाश कर धर्म की अनवरत स्थापना की हमें आज तक प्रेरणा देता आ रहा है। प्रमोद तिवारी ने कार्यक्रम मे मौजूद संस्कृत तथा हिन्दी के विद्ववत समूह से यह भी आहवान किया कि वह सामाजिक ढांचे को मजबूती के साथ बनाए रखने मे अपने योगदान की निरंतरता की जिम्मेदारी का निर्वहन करते रहें। श्री तिवारी ने कार्यक्रम मे यह भी घोषणा किया कि बाबा बूढ़ेश्वर नाथ धाम मे जमीन की उपलब्धता होने पर यहां का भी सौन्दर्यीकरण कराने के लिए वह तत्पर होगें। श्री तिवारी ने कहा कि बाबा घुइसरनाथ धाम मे जारी लगातार पर्यटन विकास से जुड़ी योजनाओं के चलते बाबा धाम देश का विकसित आध्यात्मिक केन्द्र बनेगा। श्री तिवारी ने आयोजन समिति की ओर से अयोध्या धाम से पधारे पं. गिरीशपति त्रिपाठी को सम्मानित भी किया। वहीं अयोध्या धाम के पं. गिरीशपति त्रिपाठी ने आचार्य समूह के वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी को श्रीराम नाम के अंगवस्त्रम् तथा श्रीरामचरित मानस ग्रन्थ की प्रति के साथ तुलसी की माला भेंट कर मंगलकामना सौपी। कार्यक्रम के संयोजक रामकृष्ण मिश्र उर्फ नन्हें नगरहा ने गुरू महराज पं. गिरीशपति त्रिपाठी व प्रमोद तिवारी के साथ मौजूद श्रद्धालुओं का रोली चंदन से श्रीअभिषेक किया। कार्यक्रम मे गीतकार दयाशंकर अंजाना की मण्डली ने शिवभजनों के श्रृंखलाबद्ध गायन से भगवान् भोलेनाथ की महिमा का बखान किया। भजन संकीर्तन मे श्रद्धालु भी मंत्रमुग्ध रमे दिखे। अध्यक्षता करते हुए पं. गिरीशपति त्रिपाठी ने शिवनाम के जप तथा भगवान की आराधना को ही जीवन की श्रेष्ठता ठहराया। भण्डारे मे बतौर विशिष्ट अतिथि शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने भी शामिल होकर महाप्रसाद ग्रहण किया। वहीं श्रद्धालुओं को भी पंक्तिबद्ध होकर भगवान शिव का प्रसाद ग्रहण करते देर शाम तक मगन देखा गया। इस मौके पर डा. काशीधर द्विवेदी, पं. कैलाशपति मिश्र, प्रभाकर द्विवेदी, डा. अमिताभ शुक्ल, रामेश्वर नाथ शुक्ल, अजीत मिश्र, अरविंद मिश्र, प्रशांत शुक्ल, बृजकिशोर तिवारी, राजेन्द्र नाथ तिवारी, दिलीप मिश्र, भूपेन्द्र तिवारी, पप्पू भभया, विनोद मिश्र, गोविंद मिश्र, आशुतोष शुक्ल आदि रहे। वहीं लालगंज कोतवाली के अमांवा चौराहे पर जनसेवा केंद्र पर हुई लूट की घटना से भी पीड़ित को कार्रवाई कराये जाने तथा व्यापारियों को भी सुरक्षा का भरोसा दिलाया। श्री तिवारी ने सांगीपुर, राहाटीकर, मंगापुर, अठेहा, कुम्भीआइमा मे भी विविध कार्यक्रमों मे शामिल हुये। श्री तिवारी के साथ दौरे मे सांगीपुर प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, दृगपाल यादव, सुधाकर पाण्डेय, इरफान, पवन शुक्ल, अशोक द्विवेदी, लल्लन सिंह, रिंकू सिंह परिहार, पप्पू तिवारी, विकास मिश्र, मुरलीधर तिवारी, त्रिभु तिवारी, अम्बुज मिश्र, शैलेन्द्र मिश्र, श्रीकांत मिश्र, अंशुमान तिवारी, ओम पाण्डेय, विनय पाण्डेय, सोनू मिश्र, अवधेश सिंह, दयाराम वर्मा आदि रहे।
Comments